मूली का सलाद | Radish Salad
मूली का सलाद
सामग्री:
मूली
- २
अदरक
- १ इंच (कसी हुई)
हरी
धनिया - १ बड़ा चम्मच
(बारीक़ कटा हुआ)
हरी
मिर्च - २ (बारीक़ कटी
हुई)
नीम्बू
का रस - १ बड़ा चम्मच
नमक
- १/२ छोटा चम्मच
विधि:
१.
मूली को छील कर
धो लें, और कस लें
२.
इसमें अदरक, मिर्च और धनिया डालें
३.
इस मिश्रण में नमक और नीम्बू का
रस डालें
४.
इस मिश्रण को अच्छे से
मिलाएं और परोसें
Ingredients:
Radish -2
Ginger- 1 inch (grated)
Coriander leaves - 1 tbsp (finely chopped)
Green Chilli- 2 (finely chopped)
Lemon Juice - 1 tbsp
Salt- 1/2 tsp
Method:
1. Peel, Wash and Finely grate the radishes
2. Add Grated ginger, chopped coriander and chopped green
chillies to the grated radishes
3. Now add lemon juice and salt
4. Mix well and serve this healthy and tasty salad
Comments
Post a Comment