इमली की मीठी चटनी | Tamarind Sweet Chutney | Tamarind Sweet Sauce
इमली की मीठी चटनी
सामग्री:
इमली - १०० ग्रामगुड़ का चुरा /चीनी - १ कप
काला नमक - २ छोटा चम्मच
नमक - १ छोटा चम्मच
जीरा - १ छोटा चम्मच
लौंग - १/२ छोटा चम्मच
बड़ी इलायची - २
काली मिर्च : १०-१२
अदरक - १ इंच
हरी मिर्च - १
हींग - १/२ छोटा चम्मच
विधि:
१. इमली को गरम पानी में दो घंटे के लिए भिगोयें२. अब इमली को मसल कर छान लें
३. अब इमली का पानी पकाने के लिए रखें
४. इसमें गुड़ / चीनी, काला नमक, नमक डालें और पकने दें
५. बाकी मसाले अलग से पीस कर इमली के पानी में डालें
६. उबाल आने पर आंच धीमी कर दें और १५-२० मिनट तक पकाएं
७. स्वादिष्ट मीठी चटनी तैयार है. इसे समोसा, पकोड़े, दही बड़े, कचोरी, आलू टिक्की के साथ खायें
Tamarind Sweet Chutney / Tamarind Sweet Sauce
Ingredients:
Tamarind - 100 gmJaggery Powder / Sugar - 1 cup
Black Salt - 2 tsp
Salt - 1 tsp
Cumin Seeds - 1 tsp
Cloves - 1/2 tsp
Black Cardamom - 2
Black Peeper : 10-12
Ginger - 1 inch
Green Chili - 1
Hing (Asafoetida) - 1/2 tsp
Method:
1. Soak tamarind in hot water for 2 hours.2. Now mash tamarind and sieve it.
3. Start cooking the tamarind water
4. Add Jaggery / Sugar, Black Salt, Salt to it.
5. Grind rest of the ingredients and add to tamarind water
6. When it starts boiling, lower the heat and cook for 15-20 minutes
7. Tasty Sweet Chutney is ready. Enjoy it with Samosa, Pakoda, Dahi Bada, Aloo Tikki, Kachori
Comments
Post a Comment