Ginger Soup | अदरक का सूप
Ginger Soup
Ingredients:
Ginger - 100 gmLemon Juice - 2 tbsp
Salt - 1 tsp
Cumin Seeds - 1/2 tsp
Hing (Asafoetida) - 1/4 tsp
Desi Ghee - 1 tsp
Method:
1. Peel and wash Ginger2. Chop ginger into small pieces
3. Grind these ginger pieces to a smooth paste using 1/2 cup water
4. Sieve this ginger paste
5. Use 1 cup water to sieve the ginger finely
6. Add 2 cup water to the ginger water
7. Heat ghee in a pan and add cumin seeds and hing
8. When it splutters add ginger water in it and let it boil
9. Add salt and lemon juice
10. Boil it for 4-5 minutes
11. Serve it piping hot in a winter evening for warmth
12. Ginger Soup is very effective for digestion and throat care
अदरक का सूप
सामग्री:
अदरक - १०० ग्रामनिम्बू का रस - १ बड़ा चम्मच
नमक - १ छोटा चम्मच
जीरा - १/२ छोटा चम्मच
हींग - १/४ छोटा चम्मच
देसी घी - १ छोटा चम्मच
विधि:
१. अदरक को छील कर धो लें२. अदरक को छोटे टुकड़ों में काट लीजिये
३. इन अदरक के टुकड़ों को १/२ कप पानी डाल कर महीन पीस लें
४. इस अदरक के पेस्ट को छान लीजिये
५. अदरक को अच्छे से छानने के लिये १ कप पानी का इस्तेमाल कीजिये
६. अदरक के पानी में २ कप पानी डालें
७. एक बर्तन में घी गरम करें और जीरा, हींग डालें
८. जब ये तड़क जाये, अदरक का पानी डालें और खौलने दें
९. नमक और निम्बू का रस डालें
१०. इसे ४-५ मिनट तक उबालें
११. किसी ठण्ड की शाम को गर्माहट के लिये इसे गरमा गरम परोसें
१२. अदरक का सूप पाचन के लिये और गले की देखभाल के लिये बहुत प्रभावी है
Comments
Post a Comment